यात्री वाहनाें की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

    15-Jul-2021
Total Views |
 
ऑटाे उद्याेग काे मिलने लगी राहत:लाॅकडाउन से बिक्री में भारी गिरावट आयी थी
 

vehicle_1  H x  
 
 
काेराेना की दूसरी लहर के बीच इस वर्ष जून में देश में 231633 यात्री वाहनाें की बिक्री हुई जाे काेराेना काल से पहले जून 2019 में बेचे गए 209522 वाहनाें से 10 फीसदी से अधिक है. पिछले वर्ष जून में कड़े लाॅकडाउन के कारण वाहनाें की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई थी और उस महीने में 105617 वाहनाें की बिक्री हुई थी.वाहन बनाने वाली कंपनियाें के शीर्ष संगठन साेसाइटी ऑफμ इंडियन ऑटाेमाेबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ाें के अनुसार जून महीने में देश में यात्री वाहनाें, तिपहिया वाहनाें, दाेपहिया वाहनाें और क्वाड्री साइकिल श्रेणी में कुल मिलाकर 1296807 वाहनाें की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष जून में यह आंकड़ा 1130744 रहा था. हालांकि जून 2019 में इन श्रेणियाें में कुल मिलाकर 1910969 वाहनाें की बिक्री हुई थी.
 
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने यहां जून में समाप्त पहली तिमाही के बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि महामारी के कारण पहली तिमाही में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन से वाहनाें की बिक्री में भारी कमी आई है हालांकि जून महीने में बिक्री में कुछ सुधार देखा गया है.श्री मेनन ने कहा कि जून महीने में देश में 121378 यात्री वाहनाें, 100760 बहुपयाेगी वाहनाें और 9495 वैन की बिक्री हुई है. इस तरह से जून 2021 में कुल मिलाकर 231633 यात्री वाहनाें की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष जून महीने में यह आंकड़ा 105617 रहा था.उन्हाेंने कहा कि जून महीने में 1055777 दाेपहिया वाहनाें की बिक्री हुई है जिसमें 1091 इलेक्ट्रिक दाे पहिया वाहन है. इस महीने में देश में 777100 माेटरसाइकिलाेें और 241689 स्कूटराें की बिक्री हुई है जबकि जून 2020 में कुल मिलाकर 10 लाख 14 हजार 827 दाेपहिया वाहनाें की बिक्री हुई थी.श्री मेनन ने कहा कि जून महीने में तिपहिया वाहनाें की बिक्री में भारी कमी देखी गई है. इस महीने में कुल मिलाकर 9397 वाहनाें की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष इस महीने में 10300 तिपहिया वाहन बिके थे.