झील में तैरते हैं ये टापू

    16-Jul-2021
Total Views |
 
 
 
 
zeal_1  H x W:
दक्षिण अमरीकी देश पेरू में कुछ अनूठी प्राचीन जनजातियां आज भी पुराने दाैर के ताैर-तरीकाें से रह रही हैं. इनमें तितिकाका झील में कृत्रिम टापू बना कर रहने वाले ‘उरू’ नामक जनजाति के लाेग विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं. झील में सरकंडाें के छाेटे-छाेटे मंच दिखाई देते हैं जाे सरलता से झील पर तैरते रहते हैं. इन पर बने घराें में ही इलाके के ये मूल वासी रहते हैं. ये मंच झील में बने कृत्रिम टापुओं जैसे हैं. आज भी ये प्राचीन लाेग छाेटे-छाेटे समुदायाें में विश्व की इतनी ऊंचाई पर स्थित एकमात्र नावाें में परिवहन याेग्य झील में रहते ह