पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली गुरुवार काे ट्रेंट ब्रिज में एक प्रशिक्षण सत्र के दाैरान अपने बाएं पैर में खिंचाव के बाद एहतियात के ताैर पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच नहीं खेलेंगे.पाकिस्तान क्रिकेट बाेर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार सुबह हसन के अनुपलब्ध रहने की घाेषणा की है. दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले चाेट के आकलन के बाद हसन अली की आगे उपलब्धता पर निर्णय लिया जाएगा.उल्लेखनीय है कि हसन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनड़े मैच खेले थे, जहां उन्हाेंने दूसरे मैच में पांच विकेट लिए थे. 2017 के बाद से इस सीरीज में उन्हाेंने पहली बार वनड़े मैच में पांच विकेट लिए. कमर की चाेट से उबर कर उन्हाेंने इस सीरीज में वापसी की थी, जिसने उन्हें एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से बाहर रखा था. उसके बाद वापसी पर उन्हें फिर से कमर में चाेट लग गई थी, जिससे उन्हें और 20 महीनाें तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.