चाैथी यूथ नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन गीतिका की शानदार शुरुआत

    19-Jul-2021
Total Views |
 
 

Boxing_1  H x W 
 
खिताब की प्रबल दावेदार हाेने की प्रतिष्ठा पर खरा उतरते हुए, माैजूदा विश्व चैंपियन गीतिका ने रविवार काे साेनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुरू हुई चाैथी यूथ नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 48 किग्रा स्पर्धा के शुरुआती दाैर में शानदार प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट के माध्यम से काेविड- 19 महामारी के कारण एक साल से अधिक के अंतराल के बाद देश में घरेलू मुक्केबाजी की शुरुआत हुई. हरियाणा की मुक्केबाज गीतिका ने गुजरात की अपनी प्रतिद्वंद्वी पायल जाला पर शुरू से ही कुछ जाेरदार प्रहार किए और नतीजा हुआ कि रेफरी ने पहले दाैर में आरएससी के फैसले के साथ गीतिका काे विजेता घाेषित कर दिया.
 
गीतिका उन सात भारतीय महिला मुक्केबाजाें में शामिल थीं, जिन्हाेंने इस साल की शुरुआत में पाेलैंड में आयाेजित विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए इतिहास रचा था. माैजूदा चैंपियनशिप एआईबीए द्वारा हाल ही में शुरू किए गए भार वर्गाें के साथ खेली जा रही है. इसके तहत पुरुषाें की स्पर्धा में 13 श्रेणियां जबकि महिला वर्ग में 12 श्रेणियां शामिल की गई हैं. टूर्नामेंट के पहले दिन महिला वर्ग में खेले गए 32 मुकाबलाें में एक और मुकाबला आकर्षण का केंद्र रहा. इस मुकाबले में महाराष्ट्र की मृणाल जाधव ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में राजस्थान की अंजू काे 5-0 से हराकर अंतिम-8 चरण में जगह बनाई.