इस सप्ताह आप अच्छी तरह आगे बढ़ेंगे. शुरुआत में कुछ लाभ मिलेंगे, जिससे आत्मविश्वास और उत्साह दाेनाें अच्छे रहेंगे,आप काेई निर्णय लेने में थाेड़े भ्रमित रहेंगे.
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह यदि आप काेई नया काम शुरू करना चाहते हैं या व्यापार में नया उद्यम शुरू करना चाहते हैं ताे हर पहलू पर विचार करके ही आगे बढ़ें क्याेंकि दूसराें पर निर्भर रहने से आप धाेखाधड़ी का शिकार हाे सकते हैं.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह किसी प्रियजन के साथ यात्रा की व्यवस्था हाे सकती है. हालांकि, जाे लाेग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं, उन्हें चीजें धीमी गति से आगे बढ़ती लगेंगी. संबंधाें में ज्यादा उत्साह जगाने के लिए आप कहीं घूमने जाने की याेजना बना सकते हैं या कहीं डिनर का आयाेजन कर सकते हैं.
हेल्थ : इस सप्ताह आप स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का अनुभव करेंगे. पहले दाे दिन अच्छी तरह व्यतीत हाेंगे और आप प्रसन्न रहेंगे लेकिन सप्ताह के मध्य में अनिद्रा, बेचैनी, नकारात्मक विचाराें के कारण मानसिक उथल-पुथल रहेगी. जिन लाेगाें काे पहले से ही अपच, मधुमेह, माेटापे से संबंधित समस्या, पीठ के निचले हिस्से में दर्द है, उन्हें इस दाैरान इलाज पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
लकी डेट : 18, 19, 23
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : इस सप्ताह आपका किया गया परिश्रम सार्थक साबित हाेगा. जाे लाेग आपसे ईर्ष्या रखते है. उनके प्रति क्राेध न करके बल्कि उन्हें बहिष्कार करने की काेशिश करें.
उपाय : इस सप्ताह कॅरियर में सफलता के लिए आदित्य हृदय स्त्राेत का प्रतिदिन पाठ करें. नीले पुष्पाें से मां सरस्वती की आराधना-अभ्यर्चना करें.