कर्क

    19-Jul-2021
Total Views |
 
 
 
Horoscope_1  H  
इस सप्ताह यात्रा पर जायेंगे. यात्रा फलदायक रहेगी. नये लाेंगाे से मिलना हाेगा. मन में उत्साहपूर्ण विचाराें का आगमन हाेगा. भविष्य की याेजनाएं बनायेंगे.
 
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपकाे अधिक से अधिक ऊंचाइयाें तक पहुंचने की इच्छा हाेगी. नाैकरीपेशा लाेगाें काे अभी वरिष्ठाें के साथ काम के अलावा ज्यादा चर्चा में न पड़ने की सलाह है.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आप रिश्ते में काफी उत्साह और राेमांस का अनुभव करेंगे, जिससे अपने साथी या प्रियपात्र का साथ पसंद आएगा. अपने साथी के भाग्य के कारण कभी-कभी आर्थिक लाभ भी हाे सकता है, जिससे आपके दिल में उनके प्रति विशेष भावना पैदा हाेगी.
 
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे अपने स्वास्थ्य का थाेड़ा ध्यान रखने की जरूरत है, जिसमें खासकर एसिडिटी, पेट में जलन, रक्त परिसंचरण की शिकायत, आंखाें में जलन हाे सकती है. संतान प्राप्ति की समस्या भी इस समय थाेड़ा परेशान कर सकती है.
 
लकी डेट : 18, 19, 23
 
कलर : पीला, लाल, मैरून
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
सावधानी : इस सप्ताह आपके खर्चे भी बढ़ेंगे और मानसिक तनाव भी अधिक हाेगा.सरकारी टैक्स काे लेकर काेई विवाद भी हाे सकता है.
 
सावधानी : इस सप्ताह साेमवार के दिन किसी गरीब काे पैसे या कपड़े दान करें.
किसी ब्राह्मण काे भी आप अपनी स्वेच्छानुसार काेई भी एक चीज दान कर सकते हैं. शिव मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करने के बाद शिव जी के सामने घी के दीए जलाएं.
 
उपाय : इस सप्ताह साेमवार के दिन किसी गरीब काे पैसे या कपड़े दान करें. किसी ब्राह्मण काे भी आप अपनी स्वेच्छानुसार काेई भी एक चीज दान कर सकते हैं. शिव मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करने के बाद शिव जी के सामने घी के दीए जलाएं.