मकर

    19-Jul-2021
Total Views |
 
 

Horoscope_1  H  
इस सप्ताह दूसराें पर अधिक निर्भर रहने की बजाय अपनी याेग्यता व प्रतिभा पर विश्वास रखें.
 
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह व्यवसाय तेजी से विस्तार करेगा. इसके कारण आपकी कंपनी का टर्नओवर बढ़ेगा. आपका ग्राहक आधार भी मजबूत हाेगा.जमीन, मकान या अन्य अचल संपत्ति संबंधित काराेबार में जुड़े जातकाें काे काफी लाभ हाेने की संभावना है. आपकाे विरासती संपत्ति से अचानक आर्थिक लाभ हाेने की संभावना है.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेम संबंधाें में सुख शांति बनी रहने की संभावना है. यदि संबंधाें में पहले से तनाव चल रहा है ताे इस समय तनाव खत्म हाेने की संभावना है. बच्चाें की तरफ से मान सम्मान एवं प्रेम मिलने की संभावना है. दाेस्ताें की तरफ से उपहार मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में जीवन साथी के साथ संबंध मजबूत हाेंगे एवं आपसी समझ बढ़ेगी.
 
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे स्वास्थ्य अधिक परेशान नहीं करेगा. मानसिक व्याकुलता रहने की संभावना है. किसी अनजानी चिंता के कारण आप बेचैनी महसूस करेंगे. इस समय आप किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय न लें. ध्यान एवं याेग करना चाहिए. इससे मानसिक शांति एवं अच्छा स्वास्थ्य दाेनाें मिलेंगे. एक बार तेल मालिश अवश्य कराएँ.
 
लकी डेट : 20, 21, 24
 
कलर : भूरा, नारंगी, काला
 
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
 
सावधानी : इस सप्ताह आपकाे गाड़ी चलाते समय सावधान रहना चाहिए.गाड़ी की गति काे नियंत्रित रखें और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालाें से उचित दूरी बनाकर रखें.
 
उपाय : इस सप्ताह यदि नियमित रूप से घर की प्रथम राेटी गाय काे तथा अंतिम राेटी कुते काे दें ताे आपके भाग्य के द्वार खाेलने से काेई नही राेक सकता.आदित्य स्ताेत्रम का पाठ करें.