तूला

19 Jul 2021 15:30:56
 
 

Horoscope_1  H  
यह सप्ताह आपके लिए अतिशुभ कर रहेगा. कार्यक्षेत्र में मुश्किल लगने वाले कार्य आसानी से पूर्ण हाेंगे. उच्च अधिकारियाें द्वारा प्राेत्साहन प्राप्त हाेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारी से अनबन हाे सकती है. वाणी पर संयम रखें. अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी.
 
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह आप रुचिकर विषयाें में आगे बढ़ सकते हैं.आपकाे कम मेहनत में अधिक लाभ मिलने की संभावना है. आपकी समझशक्ति सुधरेगी. आप भूमि संबंधित साैदाें में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक मामलाें में आपका विवेक काम करेगा. सरकारी कार्य भी गति पकड़ेंगे. प्रभावशाली लाेगाें के साथ लाभ प्रदान करने वाली मुलाकात हाेने की संभावना है.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आप नए लाेगाें के संपर्क में आएंगे एवं उनके प्रति आपके दिल में स्नेह उत्पन्न हाेने की संभावना है. इस समय सैर सपाटे के प्रबल याेग बन रहे हैं. मुलाकात एवं डेटिंग पर आप विशेष ध्यान देंगे. यदि संबंधाें में पहले से तनाव चल रहा है ताे इस समय तनाव दूर हाेने की संभावनाएं अधिक हैं.
 
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने की संभावना है. आपकाे शारीरिक चुस्ती एवं स्फूर्ति का अहसास हाेने की संभावना है. आपकी पाचन शक्ति अच्छी रहेगी एवं आप अच्छे एवं स्वादिष्ट भाेजन का आनंद ले सकते हैं.अनियमित जीवन शैली काे बदलने के लिए स्वाध्याय अर्थात स्वयं का अध्ययन करें.
 
लकी डेट : 20, 21, 24
 
कलर : भूरा, नारंगी, काला
 
लकी दिन : रविवार, बुधवार, शनिवार
 
सावधानी : इस सप्ताह व्यावसायिक दिशा में किए गए प्रयास फलीभूत हाेंगे.लेकिन निवेश से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें.
 
उपाय : इस सप्ताह यदि आपकाे व्यवसाय में घाटा हाे रहा है ताे आप बड़ के पेड़ के पत्ते पर सिंदूर व घी से ऊँ श्रीं श्रियै नम: मंत्र लिखें और इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही माँ की आराधना लाल गैंदे आदि से कर लाभ उठाएं.
Powered By Sangraha 9.0