इस सप्ताह आपकी दूर या फिर समीप की यात्रा बन सकती है. यात्रा सुखद हाेगी.किसी अच्छे कार्य में धन खर्च हाेने से मन में प्रसन्नता रहेगी. कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन की खबर प्राप्त हाे सकती है. व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा.
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपका मन अन्य गतिविधियाें में रुचि अधिक लेगा, जिसके कारण आप अपने विद्या अभ्यास पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे.प्रतियाेगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, उनकाे अधिक मेहनत करने की जरूरत है. आय एवं संपत्ति में वृद्घि हाेने की संभावना है. टूरिज्म, सेल्स एवं मार्केटिंग संबंधित जातकाें काे यात्रा करनी पड़ सकती है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आप महसूस करेंगे कि आप प्रेम संबंधाें की हसीन दुनिया में सैर कर रहे हैं. प्रेम संबंधाें में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल समय है. आप किसी प्रियजन के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रख सकते हैं. डेटिंग पर जाने के लिए समय अच्छा है. आपके प्रेम संबंधाें में काेई विराेधी अड़चन उत्पन्न कर सकता है. इस बात काे ध्यान में रखकर चलें.
हेल्थ : इस सप्ताह आप अच्छे स्वास्थ्य का अहसास करेंगे. आप में चुस्ती स्फुर्ति का प्रमाण अधिक रहेगा. जीवन साथी का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है. स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. आंख तथा कान संबंधित समस्या रहने की संभावना है. इस समय आप गैर जरूरी बाताें के कारण मानसिक तनाव महसूस न करें, इस बात का भी ध्यान रखें.
लकी डेट : 20, 21, 24
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : इस सप्ताह बेकार की बाताें और झगड़ाें से बचें. काेई भी फैसला हड़बड़ाहट में न लें.
उपाय : इस सप्ताह रात में घर के मुख्य दरवाजे पर गाय के घी का दीपक जला कर रखें. यदि वह दीपक सुबह तक जलता रहे ताे समझें कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा.