वृश्चिक

19 Jul 2021 15:29:31
 
 

Horoscope_1  H  
 
इस सप्ताह आपका लक्ष्य पुराने पड़े कार्याें काे पूर्ण करने का रहेगा. कार्यक्षेत्र में उत्साह में वृद्धि हाेगी. व्यापार में नयी याेजना के साथ फिर से कार्य की शुरुआत करेंगे. भवन के निर्माण कार्य में प्रगति हाेगी. वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. उच्च अधिकारियाें द्वारा प्राेत्साहन प्राप्त हाेगा. साझा व्यापार में लाभ प्राप्त हाेगा.
 
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह काराेबार में लाभ की उम्मीद है. नाैकरीपेशा जातकाें के लिए प्रगतिशील समय है. आप सही अवसराें की पहचान कर उनका लाभ उठाने का प्रयत्न करें. कृषि एवं इससे संबंध उत्पादाें के काराेबार में लाभ की उम्मीद है. छात्र वर्ग काे पढ़ने में अधिक प्रभाव देखने काे मिलेगा. आपकाे कड़ी मेहनत करनी हाेगी.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह प्रेम संबंधाें के मामले में आगे बढ़ना चाहिए. प्रियजन से मुलाकात तथा खर्च की संभावना है. इस समय आपकाे अन्य संबंधाें में भी सुधार देखने काे मिलेगा. संबंधाें में आत्मीय भाव आएगा. इस समय किसी प्रियजन के सामने आप अपने प्रेम प्रस्ताव काे रख सकते हैं एवं सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना है. आप अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान रखें.
 
हेल्थ : इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य नरम गरम रहने की संभावना है. विशेष रूप से सावधान रहें क्याेंकि इस समय चाेट लगने का अधिक डर है. आपकाे याेग एवं ध्यान करना चाहिए. इससे आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. जाे आपकाे स्वस्थ रखने में मदद करेगी.
 
लकी डेट : 18, 19, 23
 
कलर : पीला, लाल, गुलाबी
 
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
सावधानी : काेई झूठा वादा ना करें अन्यथा आने वाले समय में आपकाे परेशानी हाे सकती है.
 
उपाय : यदि आपकाे नाैकरी संबंधी काेई समस्या है ताे आप तक राेज मीठे चावल काैओं काे खिलाएं. इससे आपकी समस्या का निदान हाे जाएगा. साथ ही कमल पुष्पाें से माँ की आराधना करे.
Powered By Sangraha 9.0