वृषभ

19 Jul 2021 15:38:45
 
 

Horoscope_1  H  
 
यह सप्ताह आपकाे कुछ नई समस्याओं पर साेचने और विचारने का संकेत दे रहा है. अपने काैशल से अपनी बेहतरी का मार्ग प्रशस्त करेंगे. आप अपनी वाणी से किसी काे मंत्रमुग्ध कर लाभ ले पाएँगे तथा मेलजाेल के सम्बंध बना सकेंगे. आपकी वैचारिक समृद्धि में बढ़ाेतरी हाेगी तथा आप का मन प्रफुल्लित रहेगा. आप किसी शुभ कार्य करने के लिए प्रेरित हाेंगे.
 
करियर/बिजनेस : इस सप्ताह साझेदारी और संयुक्त उद्यम में शामिल लाेगाें काे कुछ प्रतिकूलताओं से गुजरना हाेगा. आप एक नया उद्यम शुरू करने के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन जल्दबाजी में काेई निर्णय न लें. नाैकरीपेशा लाेगाें में उत्साह और स्फूर्ति दाेनाें अच्छी हाेने के कारण आप कम समय में कई कार्याें काे पूरा कर पाएंगे.दूर स्थान के कार्याें, बहुराष्ट्रीय कंपनी के कार्याें आदि में थाेड़ा विलंब हाे सकता है.
 
रिलेशनशिप : इस सप्ताह वाणी के प्रभाव से खास पात्राें काे अपनी ओर आकर्षित करने में भी सफल हाेंगे.
 
हेल्थ : इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बना रहेगा, लेकिन आकस्मिक चाेट लगने, उतावलेपन में काम करने के दाैरान चाेट लगने से रक्तस्त्राव हाे सकता है. खेल और व्यायाम में भी चाेट लग सकती है.
 
लकी डेट : 20, 21, 24
 
कलर : भूरा, हरा, काला
 
लकी दिन : रविवार, बुधवार, शनिवार
 
सावधानी : इस सप्ताह आपकाे इस बात का ध्यान रखना हाेगा कि आपका मन इधर-उधर न भटके.
 
उपाय : इस सप्ताह सुबह उठते ही मां लक्ष्मी काे नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े हाेकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं.
Powered By Sangraha 9.0