पानीपत में देश का पहला स्टाइरिन उत्पादन प्लांट बनेगा

02 Jul 2021 15:20:25
 
इंडियन ऑयल करेगी 4,495 कराेड़ का निवेश : रबड़, पेंट तथा अन्य उद्याेगाें काे मिलेगा लाभ
 

stairin_1  H x  
 
रबड़, पेंट तथा अन्य उद्याेगाें में इस्तेमाल हाेने वाली स्टाइरिन के देश में निर्माण के लिए इंडियन ऑयल काॅर्पाेरेशन 4,495 कराेड़ रुपये की लागत से संयंत्र स्थापित करेगी.इंडियन ऑयल काॅर्पाेरेशन के निदेशक मंडल ने बुधवार काे इस संबंध में पहले चरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह देश का पहला स्टाइरिन संयंत्र हाेगा. इस समय इसका पूरी तरह आयात हाेता है.कंपनी ने बताया कि ‘स्टाइरिन माेनाेमर परियाेजना’ की क्षमता 3.87 लाख टन सालाना हाेगी और इसके क्रियान्वयन में 4,495 कराेड़ रुपये के पूँजी निवेश का अनुमान है. यह संयंत्र इंडियन ऑयल के पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्राेकेमिकल परिसर में लगाया जायेगा.
 
इस परियाेजना में वित्त वर्ष 2026- 27 तक उत्पादन शुरू हाेने की उम्मीद है.स्टाइरिन बनाने के लिए एथिलीन कंपनी की इंडमैक्स इकाई से लिया जायेगा जबकि बेंजीन का उत्पादन पानीपत परिसर में ही हाेता है.इस समय देश में हर साल करीब नाै लाख टन स्टाइरिन की खपत हाेती है जाे पूरी तरह विदेश से मँगाई जाती है. भविष्य में माँग और बढ़ने की संभावना है. स्वदेशी संयंत्र में उत्पादन शुरू हाेने से 50 कराेड़ डाॅलर की विदेशी मुद्रा की बचत हाे सकेगी.स्टाइरिन का उत्पादन पाॅली स्टाइरिन, पेंट और काेटिंग्स, असंतृप्त पाॅलीस्टर रेजिन और एक्रिलाेनाइट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरिन तथा स्टाइरिन-ब्यूटाडाइन रबड़ जैसे इलास्टाेमर बनाने में किया जाता है.
Powered By Sangraha 9.0