‘जय गणेश विद्यार्थी पालकत्व याेजना’ के स्टूडेंट्स के नतीजे शत-प्रतिशत

20 Jul 2021 14:36:07
 
 
 

Results_1  H x  
 
‘जय गणेश विद्यार्थी पालकत्व याेजना’ में शामिल स्टूडेंट्स के दसवीं कक्षा के नजीते शतप्रतिशत रहे. श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट द्वारा ‘जय गणेश ज्ञानवर्धन’ अभियान चलाया जाता है. इस याेजना के अंतर्गत रेणुका स्वरूप स्कूल की छात्रा गंधाली सणस 96.40% मा्नर्स के साफ प्रथम आई. जय गणेश पालकत्व याेजना के 7 अन्य स्टूडेंट्स ने भी 90% से ज्यादा मा्नर्स के साथ सफलता दर्ज कराई. इनके अलावा 12 स्टूडेंट्स 80% से ज्यादा मा्नर्स के साथ उत्तीर्ण हुए. महाराष्ट्र विद्यालय के छात्र सत्यजीत भंडारी ने 95.80%, भावे हाईस्कूल के लक्ष लाेखंडे ने 94.60%, विमलाताई गरवारे स्कूल की प्रेरणा गव्हाणे ने 93.80%, अहिल्यादेवी हाईस्कूल की सामली राठाेड़ ने 93.80%, रमणबाग के साेहम इजंतकर ने 92.60% व इशान वेदांत वाड़ेकर 92.40% तथा तिलक राेड स्थित न्यू इंग्लिश स्कूल के छात्र वेदांत वाड़ेकर ने 92.20% मा्नर्स प्राप्त किए. ट्रस्ट के अध्यक्ष अशाेक गाेडसे ने कहा- ‘अत्यंत प्रतिकूल स्थिति में स्टूडेंट्स ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. मानवसेवा काे दृष्टि में रखते हुए ट्रस्ट स्टूडेंट्स की शिक्षा के लिए भी लगातार कार्यरत है.’ स्टूडेंट गंधाली सणस ने कहा- ‘मेरे पिता की माैत हाे चुकी है व मां एक शिक्षा संस्था में नाैकरी करती हैं. ऐसी प्रतिकूल स्थिति में ट्रस्ट ने हमें सहायता दी है. मेरी सफलता में उनके सहयाेग का सर्वाधिक याेगदान है.’
Powered By Sangraha 9.0