जेफ बेजाेस की पहली अंतरिक्ष यात्रा सफल

21 Jul 2021 14:34:22
 
अमेजन के फाउंडर ने 3 यात्रियाें के साथ 11 मिनट में पूरा किया सफर
 

Amazon_1  H x W 
 
 दुनिया की टाॅप ई-काॅमर्स कंपनियाें में शामिल अमेजन के फाउंडर जेफ बेजाेस अंतरिक्ष की 11 मिनट की यात्रा करके धरती पर लाैट आए. वे भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार शाम 6:42 बजे रवाना हुए. उनके साथ 3 और यात्री थे.इनमें एक उनके भाई मार्क, 82 साल की वैली फंक और 18 साल के ओलिवर डेमेन शामिल हैं. ओलिवर ने हाल ही में हाईस्कूल पास किया है. बेजाेस के साथ स्पेस में जाने के लिए किसी अनजान शख्स ने 28 मिलियन डाॅलर की बाेली लगाई थी. वह इस ट्रिप में नहीं जा सका. उसी की जगह ओलिवर गए थे.कैप्सूल के धरती पर लैंड करने के बाद ब्लू ओरिजिन की तरफ से कहा गया कि, स्पेसफ्लाइट इतिहास में इस ऐतिहासिक पल तक पहुंचने के लिए टीम ब्लू पास्ट और सभी लाेगाें काे बधाई. पहले ऐस्ट्राेनाॅट क्रू ने अपना नाम स्पेस के इतिहास की किताबाें में लिख दिया है. इन्हाेंने जिस दरवाजे काे खाेला है, उससे अब कई लाेग गुजरेंगे. यह वाकई ऐतिहासिक दिन ह
Powered By Sangraha 9.0