दंपति से मारपीट मामले में दाे युवकाें पर केस दर्ज गांधीनगर स्थित महिंद्रा एंथिया साेसायटी की घटना

21 Jul 2021 15:03:25
 
 
 
FIR_1  H x W: 0
 
एक दंपति के साथ मारपीट करने के मामले में दाे लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मारपीट की यह घटना 17 जुलाई की रात 11 बजे पिंपरी के गांधीनगर स्थित महिंद्रा एंथिया साेसायटी में घटी.इस मामले में राेहन खरात (उम्र 21 वर्ष) और कृष्णा गाेवर्धन लाेकरे (उम्र 23 वर्ष, दाेनाें नि. गांधीनगर, पिंपरी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में नाैशाद जब्बार सैयद (उम्र 38 वर्ष, नि. गांधीनगर, पिंपरी) ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 17 जुलाई की रात 11 बजे अपने घर के पास खड़े थे. इसी दाैरान आराेपियाें ने उनके साथ गाली-गलाैज की. इसे लेकरशिकायतकर्ता ने आराेपियाें से वजह पूछी.इसके बाद आराेपियाें ने शिकायतकर्ता काे धमकी दी. साथ ही उनकी पत्नी काे प्लास्टिक बैरीकेट से मारा. शिकायतकर्ता काे भी सीमेंट के गट्टे से मारा लेकिन निशाना चूक गया और गट्टा उनके छाेटे बच्चे काे लग गया. इसके बाद आराेपियाें ने शिकायतकर्ता की बाइक में ताेड़फाेड़ कर उसे नुकसान पहुंचाया.पिंपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Powered By Sangraha 9.0