60 से ज्यादा जख्मी; IS के आतंकी ने भीड़ भरे बाजार में खुद काे उड़ाया
इराक के सदर शहर में आत्मघाती बम धमाके में 35 लाेगाें की जान चली गई और 60 से ज्यादा लाेग जख्मी हुए हैं.धमाका साेमवार शाम काे एक बाजार में हुआ. मंगलवार काे ईद हाेने की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी. इसीलिए आतंकी ने इस जगह काे चुना. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS ने ली है. आतंकी संगठन ने टेलीग्राम के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है. IS का कहना है कि, उसके एक आतंकी ने भीड़ के बीच खुद काे बम से उड़ा लिया. सूत्राें का कहना है कि, हमले में मरने वालाें की संख्या बढ़ सकती है, क्याेंकि घायलाें में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.इस हमले के बाद इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-काधेमी ने सुरक्षा कमांडर्स की आपात मीटिंग बुलाई. वहीं राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने साेशल मीडिया के जरिए कहा कि, एक भयानक अपराध के साथ कुछ लाेग ईद से पहले सदर शहर में नागरिकाें काे निशाना बनाना चाहते हैं. हम तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक कि आतंकवाद जड़ से खत्म न हाे जाए.