सभी पंजाबी शहीद भगत सिंह से ताकत लें, ‘हक ते सच दी लड़ाई’ पर निकलें : सिद्धू

    21-Jul-2021
Total Views |
 
 
 

Navjot singh siddhu_1&nbs 
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू ने मंगलवार काे शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में उनके स्मारक पर मत्था टेका. इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा और छह अन्य विधायक अंगद सैनी, दर्शन एस मंगूपुर, राजकुमार वेरका, सुखपाल भुल्लर, इंद्रबीर सिंह बाेलारिया और गुरप्रीत जीपी भी उपस्थित थे. सिद्धू ने अपने गृह क्षेत्र अमृतसर की ओर बढ़ते हुए खटकर कलां में शहीद भगत सिंह काे श्रद्धांजलि दी. उन्हाेंने शहीद स्मारक पर ‘शहीदा तेरी साेच ते, पहरा देंगे ठाेक के’ के नारे भी लगाए.उन्हाेंने स्मारक स्थल पर मीडिया से कहा, ‘‘मैं यहां शहीद की भूमि से निर्देश लेने आया हूं. मैं चाहता हूं कि सभी पंजाबी भगत सिंह से ताकत लें और ‘हक ते सच दी लड़ाई’ पर निकल जाएं.
 
राज्य की समृद्धि के लिए चल रही खाेज में हर पंजाबी काे खुद काे एक हितधारक समझना चाहिए. ’’ उनके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से कुछ घंटे पहले दाेआबा किसान यूनियन का प्रतिनिधित्व करने वाले किसान स्मारक पर बड़ी संख्या में जमा हाे गए. किसानाें ने कहा कि वे उनसे कहने आए थे कि उन्हें यहां आकर पंजाब के बारे में झूठे वादे नहीं करने चाहिए. उन्हाेंने यह भी आराेप लगाया कि सिद्धू ने अब तक उनके चल रहे आंदाेलन का समर्थन नहीं किया है. राजनीतिक नेताओं की कड़ी सुरक्षा के कारण किसान सिद्धू से नहीं मिल सके, इसलिए उन्हाेंने अपना विराेध दर्ज कराने के लिए फगवाड़ा-नवांशहर राजमार्ग काे कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया.