गाैड़ ब्राह्मण संगठन पुणे की वार्षिक आम सभा का आयाेजन गत दिनाें हाेटल भाेला में किया गया.इसमें सुभाष अमृतलाल शर्मा काे सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी उपस्थित समाजजनाें काे धन्यवाद देते हुए एक साथ मिलकर काम करने की अपील की. नई कार्यकारिणी शीघ्र ही घाेषित की जाएगी.