कुदरत का खेल:प. बंगाल में बकरी ने दिया आठ पैर वाले बच्चे काे जन्म

21 Jul 2021 14:33:32

bakari_1  H x W
 
कुदरत का खेल कितना आश्चर्यजनक हाे सकता है, यह बात पश्चिम बंगाल में देखने काे मिली. दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव में स्थित कालमेघा इलाके में एक बकरी ने आठ पैराें वाले एक बच्चे काे जन्म दिया.चाैंकाने वाली ताे बात यह है कि, इस नवजात बकरी के दाे कूल्हे भी हैं.हालांकि, उसका धड़ और सिर एक ही है. कुदरत के इस चमत्कार काे देखने के लिए दूर-दूर से लाेग आ रहे हैं.
 
बीते गुरुवार (15 जुलाई) की सुबह एक बकरी ने कालमेघा इलाके में सरस्वती मंडल नामक शख्स के घर दाे बच्चाें काे जन्म दिया, उनमें से एक का जन्म 8 पैर और दाे कूल्हाें के साथ हुआ था, जबकि दूसरा सामान्य था. साेशल मीडिया पर भी बकरी के इस आठ पैर वाले बच्चे की तस्वीरें तेजी से वायरल हाे रही हैं. जब आस-पास के इलाकाें में लाेगाें काे इस कुदरत के करिश्मे के बारे में पता चला ताे बकरी के मालिक सरस्वती मंडल के घर लाेगाें का तांता लग गया. सरस्वती मंडल के घर गाय-बकरी जैसे कई पालतू जानवर हैं.
Powered By Sangraha 9.0