PCMC : शहर में मंगलवार काे 227 नए काेराेना मरीज मिले

21 Jul 2021 15:01:15
 
 

corona_1  H x W 
 
पिंपरी-चिंचवड़ शहर के विभिन्न भागाें में मंगलवार काे 227 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले. इलाज के 10 दिन पूरे हाेने और काेई लक्षण नहीं हाेने वाले 224 लाेगाें काे हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पिछले 24 घंटाें में शहर में 2 लाेगाें की काेराेना से माैत हाे गई. अब तक 4 हजार 322 लाेगाें की माैत हुई है.पिंपरी-चिंचवड़ शहर में अब तक कुल 2 लाख 62 हजार 613 लाेग काेराेना संक्रमित हुए हैं. शहर में कुल एक हजार 112 सक्रिय मरीज हैं. इनमें से 245 लाेग हाेम आइसाेलेशन में हैं और 867 मरीजाें का मनपा के हाॅस्पिटलाें में इलाज चल रहा है. शहर में मेजर कंटेन्मेंट जाेन की 44 और माइक्राे कंटेन्मेंट जाेन की संख्या 413 है. मंगलवार काे 3 हजार 614 लाेगाें का टीकाकरण किया गया. शहर में अब तक 9 लाख 45 हजार 796 लाेगाें का टीकाकरण किया जा चुका है.
Powered By Sangraha 9.0