केरल के पूर्व मंत्री के शंकरनारायण पिल्लई का निधन

    21-Jul-2021
Total Views |
 
 

k shankar pillai_1 & 
केरल के पूर्व मंत्री के. शकरनारायण पिल्लई का साेमवार रात नेदुमदगड में पझावदी के पास अपने निवास पर बेहाेश हाेने के बाद निधन हाे गया. वह 78 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी गिरिजा और दाे पुत्री अश्वथी शंकर और अंबिली शंकर हैं. पूर्व मंत्री काे अपने घर पर गत रात साढ़े ग्यारह बजे बेहाेश हाेने के बाद नेदुमदगड जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर उन्हें बचा नहीं सके. बाद में उनके शव काे तिरुवनंतपुरम मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा गया. शंकरनारायण केएसयू के माध्यम से राजनीति में आए. वह त्रिवेंद्रम जिले में केएसयू और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे. पूर्व मंत्री ने 1969 से 1972 तक महासचिव, डीसीसी, त्रिवेंद्रम और बाद में इसके अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया. वर्ष 1980 में वह फिर से कांग्रेस (एस) के महासचिव चुने गए. वह 1982 और 1987 में कांग्रेस (एस) के टिकट से त्रिवेन्द्रम पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते. उसके बाद उन्हाेंने एक नई केरल विकास पार्टी का गठन किया, जिसका बाद में कांग्रेस में विलय हाे गया था.