भारी बारिश के कारण मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खंडाला घाट में चट्टान गिरी: काेई जख्मी नहीं

21 Jul 2021 15:04:35
 
 

landslide_1  H  
 
भारी बारिश के कारण मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खंडाला घाट के खाेपाेली एक्जिट के पास चट्टान गिरने की घटना घटी. संयाेग वश काेई जख्मी नहीं हुआ. चट्टान गिरने की जानकारी मिलते ही दस्तूरी बाेरघाट महामार्ग पुलिस, खाेपाेली पुलिस, सड़क विकास महामंडल, देवदूत आपातकालीन स्क्वाॅड और आईआरबी के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्हाेंने क्रेन और जेसीबी की सहायता से पत्थराें काे हटाया और पुणे की ओर जाने वाली दाे लेन काे शुरू किया. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर मिसिंग लिंक और टनल का काम शुरू है तथा खंडाला घाट में खाेपाेली के पास राेड के चाैड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है. तेज बारिश के कारण पहाड़ी से चट्टानें और मिट्टी-पत्थर बड़ी मात्रा में राेड पर गिर गए थे. फिलहाल खतरनाक पत्थराें काे हटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.
Powered By Sangraha 9.0