भारत के कुछ राज्याें में काेविड-19 की दूसरी लहर के सबसे कठिन समय के दाैरान भी किसानाें के साथ जुड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए साेनालीका ट्रैक्टर्स ने 33,219 ट्रैक्टराें की बिक्री कर अब तक की सबसे अधिक पहली तिमाही का रिकाॅर्ड बना दिया है और 30.6% की वृद्धि दर्ज की है.साेनालीका ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि साेनालीका ट्रैक्टर्स की सर्वाेच्च प्राथमिकता उन्नत तकनीकाें और कृषि मशीनीकरण का समाधान विकसित करना है जाे किसानाें काे μज्यादा कमाने में सक्षम बनाते हैं.
यह साेनालीका के डीएनए में है कि वह कभी भी अपनी जिम्मेदारियाें से पीछे न हटे और जब भी कंपनी काे किसी भी जटिल स्थिति का सामना करना पड़ा है, ताे उसने किसानाें की जरूरताें काे सबसे आगे रखा है तथा चुनाैतियाें से निपटने के लिए आक्रामक तरीके से नए तरीके अपनाए हैं. हम अपने किसानाें काे कृषि समृद्धि की ओर ले जाने के लिए उद्याेग में क्रांतिकारी उत्पाद लाॅन्च करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.सरकार पहले ही खरीफ फसलाें पर एमएसपी काे 5% तक बढ़ा चुकी है और स्वस्थ माॅनसून की भविष्यवाणी के अनुसार इस साल भी हमें पिछले साल की तरह ट्रैक्टराें की अच्छी मांग देखनी चाहिए. हमारे अनुकूलित ट्रैक्टर किसानाें की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए उच्च मानक स्थापित करेंगे.