विधायक लक्ष्मण जगताप काे जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने दी जानकारी
पपरी-चिंचवड़ शहर के लिए सन् 2031 की जनसंख्या काे ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने शहर के लिए अतिरिक्त पानी का आरक्षण मंजूर किया है. वर्तमान में 10 टीएमसी पानी का आरक्षण मंजूर है.यह जानकारी राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने विधानसभा के अधिवेशन में गैरतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में दी. विधानसभा के मानसूर सत्र में विधायक लक्ष्मण जगताप ने पिंपरी-चिंचवड़ शहर काे पवना डैम से हाेने वाले पानी सप्लाई के बारे में पानी के काेटे और आरक्षण के बारे में जलसंसाधन मंत्री से गैरतारांकित प्रश्न पूछकर ध्यानाकर्षण किया था.उनके प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी सामने आई है. दस साल पहले शहर की जनसंख्या 17 लाख मानकर जलसंसाधन विभाग ने पवना डैम से 379 एमएलडी पानी का काेटा शहर के लिए आरक्षित किया था. 10 साल पहले पवना डैम से 5.07 टीएमसी पानी का आरक्षण मंजूर था.
शहर में पिछले 9 सालाें में जनसंख्या 10 लाख से बढ़ गई है.जिससे यह पानी का काेटा अपर्याप्त है.इसके साथ ही शहर के विभिन्न भागाें में बनाए गए दाे लाख नए फ्लैट भी पूर्ण हाेने की स्थिति में हैं. इन फ्लैटाें में रहने आने वाले नागरिकाें के कारण शहर में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा. सरकार पानी के काेटे में वृद्धि किए बिना नए हाेम प्राेजेक्ट काे परमिशन नहीं दे. यह मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियाें ने 4 नवंबर 2019 काे मनपा आयुक्त से की है. यह सभी तथ्य जयंत पाटिल ने अपने लिखित उत्तर में मान्य किए हैं. शहर की बढ़ती जनसंख्या और पवना डैम से 10 साल पहले मंजूर किए गए 370 एमएलडी पानी के काेटे काे बढ़ाकर दिया जाए. यह प्रश्न विधायक जगताप ने उठाया था. इस पर सरकार ने सन् 2031 तक की जनसंख्या काे ध्यान में रखकर पानी का आरक्षण मंजूर किया है.