टाेक्याे में काेराेना वायरस संक्रमण के 1979 नए मामलाें की पुष्टि : चिंता का माहाैल

23 Jul 2021 15:19:20
 
 
 

Tokyo_1  H x W: 
जापान में गुरुवार काे काेराेना वायरस संक्रमण के नये मामलाें की संख्या 5140 रही, जबकि राजधानी टाेक्याे में 1979 नए मामलाें की पुष्टि हुई है. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. टाेक्याे में संक्रमण के नये दैनिक मामले पिछले सप्ताह के औसतन 882 की तुलना में इस सप्ताह गुरुवार तक औसतन 1373 रहे. महानगरीय मानदंडाें के तहत काेराेना वायरस से गंभीर रूप से बीमार लाेगाें का आंकड़ा एक और बढ़कर 65 हाे गया. स्वास्थ्य विशेषज्ञाें ने बुधवार काे क्याेटाे में काेराेना वायरस की गंभीर स्थिति की चेतावनी दी थी. उन्हाेंने आकलन किया था कि ओलंपिक खेलाें के दाैरान अगस्त की शुरुआत में काेराेना वायरस संक्रमण के मामले और भी अधिक बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जापान में बुधवार काे काेराेना संक्रमण के 4943 नए मामले सामने आए थे और इस महामारी से 20 मरीजाें की जान चली गयी थी. गंभीर रूप से बीमार मरीजाें का आंकड़ा मंगलवार की तुलना में 16 घटकर 390 पर रहा.
 
 
Powered By Sangraha 9.0