दिल्ली के बाजाराें में उमड़ रही भीड़ !

    24-Jul-2021
Total Views |
 
साेशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां: 27 जुलाई तक कई बाजाराें काे किया बंद
 
 
 

market_1  H x W 
 
दिल्ली के बाजाराें में उमड़ती भीड़ और साेशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी लगातार जारी है. अब तिलकनगर इलाके में काेविड-19 के नियमाें के उल्लंघन के कारण एसडीएम ने इलाके के कई बाजाराें काे 27 जुलाई तक बंद कर दिया है. अधिकारियाें ने शुक्रवार काे यह जानकारी दी.पटेलनगर के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) जितेंद्र सिंह ने दुकानदाराें और उपभाेक्ताओं द्वारा काेविड-19 के नियमाें का पालन न करने संबंधी सूचना मिलने के बाद गत दिन तिलकनगर के बाजार काे बंद करने का आदेश दिया था, जिसमें माल राेड, मुख्य बाजार, मंगल बाजार राेड, पुराना बाजार और फलाें की मंडी आदि इलाके शामिल हैं. आदेश में कहा गया, ऐसी सूचना है कि, बाजार में आम लाेग/दुकानदार काेविड-19 के नियमाें का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण दर बढ़ सकती है और भविष्य में काेराेना वायरस के प्रसार में ये बाजार हाॅटस्पाॅट बन सकते हैं.
 
आदेश में यह भी कहा गया कि, तिलकनगर के थाना प्रभारी से अतिरिक्त रिपाेर्ट मिली है, जिसमें बताया गया है कि, 22 जुलाई काे हुई जांच में पता चला कि, डीडीएमए के निर्देशाें/ काेविड नियमाें का तिलकनगर बाजाराें में पालन नहीं किया जा रहा है और यह सिफारिश की गई कि, वायरस काे फैलने से राेकने के लिए कम से कम तीन से पांच दिनाें तक बाजार काे बंद रखा जाए. इसके बाद बाजाराें काे व्यापक जनहित में 23 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.महामारी की दूसरी लहर काे देखते हुए दिल्ली में 19 अप्रैल से 30 मई तक पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया था.काेविड-19 की स्थिति में सुधार हाेते ही शहर में चरणबद्ध तरीके से अनलाॅक शुरू हुआ.बाजाराें काे सात जून काे फिर से खाेलने की अनुमति दी गई. हालांकि, बार-बार काेविड नियमाें के उल्लंघन की घटनाओं के कारण लक्ष्मीनगर, लाजपतनगर, जनपथ, कमलानगर और सराेजिनीनगर सहित शहर के कई बाजाराें काे अस्थायी रूप से बंद भी किया गया था.