बनसाेड़े भाई-बहन के वृक्षाराेपण अभियान हेतु ‘मुकुल माधव’ एवं ‘वन लेस’ संस्था द्वारा मदद
26-Jul-2021
Total Views |
सातारा जिले के ग्राम गाेंदवले खुर्द में राेहित एवं रक्षिता बनसाेड़े भाई- बहन ने वृक्षाराेपण का कार्यक्रम शुरू किया है. ये भाई-बहन अब तक पहाड़ी पर 5 हजार पाैधे लगा चुके हैं. बनसाेड़े भाई-बहन के इस कार्यक्रम काे अब पुणे के ‘वन लेस’ एवं मुकुल माधव फाउंडेशन से भी मदद मिल रही है. ‘वन लेस’ की संस्थापिका हंसिका छाबरिया ने इस कार्यक्रम के लिए 1 हजार पाैधे व वृक्षाराेपण हेतु जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई है. यह जानकारी देते हुए ‘वन लेस’ की संस्थापिका हंसिका छाबरिया ने कहा- ‘राेहित एवं रक्षिता का यह कार्यक्रम सराहनीय एवं पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.‘वन लेस’ संस्था वृक्षाराेपण व पर्यावरण की रक्षा का कार्य करती है.’