टाेक्याे ओलंपिक :TT में शरत कमल जीते; मुक्केबाज आशीष हारे

    27-Jul-2021
Total Views |
 
 
जापान की 13 साल की माेमिजी ने गाेल्ड जीतकर रचा इतिहास
 

Tokyo_1  H x W: 
 
टाेक्याे ओलिंपिक में मेडल इवेंट्स का तीसरा दिन चल रहा है. टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल मेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं. वहीं, मनिका बत्रा काे तीसरे राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पुरुष मुक्केबाजी के 75 किलाेग्राम वेट कैटेगरी भारत के आशीष कुमार काे चीन के एरबिएके तुओहेता से हार का सामना करना पड़ा. तीनाें राउंड में चीनी मुक्केबाज हावी रहा.दूसरी ओर भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीमक्वार्टर फाइनल में साउथ काेरिया से हारकर बाहर हाे गई. काेरिया ने लगातार तीन सेट जीतकर मैच 6-0 से अपने नाम कर लिया.
 
भारतीय टीम ने प्रीक्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान काे 6-2 से हराया था. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी भी मेडल की हाेड़ से बाहर हाे गई हैं. टेनिस के मेंस सिंगल्स में भारत के सुमित नागल काे दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच में 2-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा.जापान की माेमिजी निशया टाेक्याे ओलिंपिक की सबसे युवा गाेल्ड ेडल विनर बन गई हैं. उन्हाेंने वुमेंस इंडिविजुअल स्केटबाेर्डिंग का गाेल्ड मेडल अपने नाम किया. 13 साल 330 दिन की माेमिजी स्केटबाेर्डिंग में पहला ओलंपिक गाेल्ड जीतने वाली एथलीट भी बन गई हैं. स्केटबाेर्डिंग काे पहली बार इसी ओलिंपिक में शामिल किया गया है. इस इवेंट का सिल्वर भी एक टीन एजर ने जीता है.