भारतीय निशानेबाजाें का एक और निराशाजनक प्रदर्शन

    28-Jul-2021
Total Views |
 
 

olympic_1  H x  
 
भारत के टाेक्याे ओलम्पिक में निशानेबाजी अभियान काे मंगलवार काे उस समय गहरा झटका लगा जब एयर पिस्टल और एयर राइफल में उसकी मिश्रित टीमें जल्दी बाहर हाे गयीं. 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा साैरभ चाैधरी और मनु भाकर क्वालिफाइंग चरण 2 में मिक्स्ड टीम मैडल मैच के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं जबकि अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल क्वालीफाइंग चरण एक में 17वें स्थान पर रहे. मनु और साैरभ ने खराब शुरुआत की और 380 के कुल स्काेर के साथ सातवें स्थान पर रहे जिसमें साैरभ ने 200 में से 194 और मनु ने 200 में से 186 का स्काेर किया. मुकाबले में माैजूद आठ टीमाें के बीच दाे पदक मैचाें में से किसी एक में आने के लिए उन्हें टाॅप चार में फिनिश करना था. इससे पहले एयर पिस्टल स्पर्धा में एक अन्य भारतीय टीम अभिषेक और यशस्विनी असाका शूटिंग रेंज में चरण एक क्वालीफायर्स में निराश करते हुए बाहर हाे गयी.