मेडिकल शिक्षा में OBC काे 27% व आर्थिक कमजाेर वर्ग काे 10% आरक्षण

    30-Jul-2021
Total Views |
 
केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण फैसला: ऑल इंडिया काेटा सिस्टम के तहत् रिजर्वेशन की घाेषणा
 

EWS_1  H x W: 0 
 
मेडिकल शिक्षा में ओबीसी काे 27% व आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग काे 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने संबंध में बड़ा फैसला लिया है. सरकार द्वारा ऑल इंडिया काेटा सिस्टम के तहत् रिजर्वेशन घाेषित किया गया.खुद पीएम माेदी ने साेशल मीडिया द्वारा इस फैसले की जानकारी दी.गाैरतलब है कि, इससे पहले अनुसूचित जाति काे 15% व अनुसूचित जनजाति काे 7.5% आरक्षण मिल चुका है. केंद्र सरकार के इस फैसले से MBBS, MS, BDS, MDS डेंटल मेडिकल व डिप्लाेमा काेर्सेस में 5,550 छात्राें काे फायदा हाेगा. इस निर्णय का लाभ शैक्षणिक सत्र 2021-22 से मिलेगा. आर्थिक रूप से कमजाेर (EWS) वर्ग काे आरक्षण देने सीटाें की संख्या बढ़ाई गई है.विस्तार से प्राप्त खबराें के मुताबिक, फैसले की जानकारी देते हुए पीएम माेदी ने कहा, महमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से अंडर ग्रेजुएशन और पाेस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल/ डेंटल काेर्स के लिए ऑल इंडिया काेटा स्कीम में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. यह हमारे देश में सामाजिक न्याय का नया प्रतिमान बनाएगा.
 
वर्तमान में करीब 15 फीसदी यूजी, 50% पीजी मेडिकल सीटें राज्य सरकाराें द्वारा ऑल इंडिया काेटे के तहत मैनेज की जाती हैं. इसमें एससी व एसटी के लिए ताे सीटें आरक्षित हैं, लेकिन ओबीसी के लिए नहीं. ओबीसी वर्ग द्वारा लंबे समय से इस मसले काे सुलझाने की मांग की जा रही थी. राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के तहत मेडिकल कालेजाें में प्रवेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए ऑल इंडिया काेटा लागू करने की मांग काे लेकर केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के केन्द्रीय मंत्रियाें एवं सांसदाें ने बुधवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी काे एक आवेदन दिया था.माेदी काे आवेदन साैंपने वालाें में यादव के अलावा केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रामनाथ ठाकुर, गणेश सिंह, सकलदीप राजभर, जयप्रकाश निषाद और सुरेन्द्र नागर शामिल थे. आवेदन में नीट परीक्षा में ओबीसी वर्ग के लिए केन्द्रीय काेटा लागू करने की मांग की गयी थी. पटेल ने बताया कि श्री माेदी ने ओबीसी वर्ग के हाेनहार युवाओं के साथ पूरी तरह न्याय करने का आश्वासन दिया है.