एनसीपी शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया

30 Jul 2021 16:15:36
 
 
 

NCP_1  H x W: 0 
राज्य सरकार ने पीएमआरडीए की विकास रूपरेखा काे गुरुवार काे मंजूरी दी. पीएमआरडीए की विकास रूपरेखा में मनपा में शामिल 23 गांवाें का भी समावेश है. इसलिए इन 23 गांवाें के विकास की शुरुआत भी अब हाे गई है. ऐसा पहली बार है कि, काेई गांव मनपा में शामिल हुए और उनकी विकास रूपरेखा तुरंत बनकर तैयार हाे गई. राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. यह जानकारी एनसीपी के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप ने दी.
 
प्रशांत जगताप ने कहा कि, 23 गांवाें काे मनपा में शामिल करते ही गांवाें की विकास रूपरेखा तैयार हाेने से विकास की प्रक्रिया सही मायने में तत्काल शुरू हाे जाएगी. वहां के नागरिकाें काे ग्राउंड, गार्डन, हाॅस्पिटल, स्कूल तथा दूसरे आरक्षण तत्काल उपलब्ध हाेने वाले हैं. जिससे आगे की प्रक्रिया तेजी से करना संभव हाेगा. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा सही मायने में इस बारे में ध्यान देने से मनपा में शामिल 23 गांवाें के विकास में काेई बाधा नहीं आएगी. इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.
Powered By Sangraha 9.0