तालिबान की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं : पीएम इमरान खान

    30-Jul-2021
Total Views |
 
 

Taliban_1  H x  
 
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिका और उसके सहयाेगियाें की निरंतर वापसी के बाद तालिबान की कार्रवाइयाें के लिए उसके देश काे ‘जिम्मेदार’ नहीं ठहराया जा सकता है. खान ने अफगानी मीडिया प्रतिनिधियाें की टिप्पणियाें में कहा,‘‘तालिबान जाे कर रहा है या नहीं कर रहा है, उसका हमसे काेई लेना-देना नहीं है. हम जिम्मेदार नहीं हैं और न ही तालिबान के प्रवक्ता हैं.’’ खान ने अफगानिस्तान की घटनाओं से पाकिस्तान काे दूर करते हुए कहा,‘‘हम केवल अफगानिस्तान में शांति चाहते हैं.’’ उन्हाेंने कहा कि अफμगानाें के पास एक विकल्प था या ताे अमेरिका समर्थित सैन्य समाधान का अनुसरण करें या एक राजनीतिक समझाैता करें, जहाँ एक समावेशी सरकार हाे.खान ने कहा,‘‘पाकिस्तान में 30 लाख अफगान शरणार्थी हैं, उनमें से लगभग सभी पश्तून हैं और अधिकांश की तालिबान के साथ सहानुभूति हाेगी.