अमेरिका के अलास्का में 8.2 तीव्रता के भूकंप से दहशत; सुनामी की चेतावनी

    30-Jul-2021
Total Views |
 
 


alaska earthquake_1  
 
अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में जाेरदार भूंकप के झटके महसूस किए गए.रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.2 बताई जा रही है. अलास्का में पेरीविल शहर से 91 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र माना जा रहा है. भूकंप इतना तेज था कि, इसके बाद दक्षिण अलास्का, हवाई और अलास्का प्रायद्वीप में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.लाेगाें काे तट से दूर और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. वार्ता के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ((USGS)) ने कहा कि, भूकंप रात 10:15 बजे आया, जाे कि 35 किलाेमीटर की गहराई पर था. अलास्का में राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र (NTWC) द्वारा दक्षिणी भागाें, प्रायद्वीप और प्रशांत तटीय क्षेत्राें के लिए हिनचिनब्रुक प्रवेश से उनिमक दर्रे तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. (NTWC ने कहा कि, वह अन्य अमेरिकी और कनाडाई प्रशांत तटीय क्षेत्राें के लिए सुनामी के खतरे के स्तर का मूल्यांकन कर रहे हैं.