स्कूल फीस में छूट देने के लिए आम आदमी पार्टी ने किया आंदाेलन

    30-Jul-2021
Total Views |
 

andolan_1  H x  
 
 
काेराेना महामारी के मद्देनजर अनेक राज्याें द्वारा स्कूल फीस में छूट दी गई है. लेकिन महाराष्ट्र में इस संबंध में काेई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. इसलिए महाविकास आघाड़ी का विराेध करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस भवन के सामने गत दिन आंदाेलन किया गया. पिछले डेढ़ साल से पालक स्कूल फीस में छूट देने की मांग कर रहे हैं. वे अनेक समस्याओं से घिर हुए हैं. पिछले साल लाॅकडाउन के दाैरान प्राइवेट स्कूलाें ने खर्च में बचत हाेने के बावजूद फीस कम नहीं की. राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के खिलाफ काेर्ट में गए, काेर्ट के निर्णय में भी पालकाें काे काेई राहत नहीं मिली.
 
स्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था ही विकास की पहली शर्त है यह मानने वाली आम आदमी पार्टी के लिए यह विषय महत्वपूर्ण है. आम आदमी पार्टी ने राज्यभर में पिछले डेढ़ साल में समय-समय पर आंदाेलन, निवेदन, शिकायतें करके पालकाें की मांग रखी है. सुप्रीम काेर्ट के आदेश के बाद भी सरकार की ओर से काेई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए महाविकास आघाड़ी का विराेध करके फीस में छूट देने की मांग करते हुए कांग्रेस भवन के बाहर विराेध आंदाेलन किया गया. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकुंद किर्दत के नेतृत्व में हुए इस आंदाेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे.