आज अजीत पवार के हाथाें ‘मेट्राे ट्रायल रन का फ्लैगऑफ’ वनाज से आइडियल काॅलाेनी रूट पर ट्रायल रन हाेगा

    30-Jul-2021
Total Views |
 
 
metro_1  H x W:
 
 
 लाॅकडाउन के बाद पुणे मेट्राे के काम में तेजी आ गई है. काेराेना महामारी के कारण तय डेडलाइन से देरी से काम हाे रहा है, लेकिन अब तेजी से कार्य कर प्राेजे्नट पूरा करने पर जाेर दिया जा रहा है. पुणे मेट्राे के वनाज से आइडियल काॅलाेनी रूट पर मेट्राे ट्रेन का ट्रायल रन शुक्रवार की सुबह 7 बजे किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथाें मेट्राे ट्रायल रन का फ्लैगऑफ किया जाएगा. वनाज से रामवाड़ी तथा पिंपरी-चिंचवड़ से स्वारगेट रूट का पहले चरण में काम किया जा रहा है. वनाज से रामवाड़ी रूट पूरी तरह से एलेवेटेड है, वहीं पिंपरी-चिंचवड़ से स्वारगेट रूट आधा एलेवेटेड और आधा अंडरग्राउंड है. पिंपरी-चिंचवड़ से कासारवाड़ी रूट पर मेट्राे का ट्रायल पहले हाे चुका है.
 
महामेट्राे द्वारा वनाज से आइडियल काॅलाेनी रूट पर मेट्राे का ट्रायल रन किया जाएगा. शुक्रवार काे अधिकृत ट्रायल रन की शुरुआत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथाें फ्लैगऑफ कर की जाएगी. वनाज से गरवारे काॅलेज इस 5 किलाेमीटर लंबाई के रूट काे प्राथमिकता दी गई है. इस रूट पर कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. अब वनाज से आइडियल काॅलाेनी रूट पर मेट्राे का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा. जिसकी शुरुआत शुक्रवार से अधिकृत रूप से की जाएगी. साथ ही पुणे मेट्राे काेच माॅडल का अनावरण वनाज स्थित हिल व्यू पार्क कार डिपाे में अजीत पवार के हाथाें किया जाएगा.