‘वाॅटर हीराे’ रमेश गाेयल का नाम OMG बुक ऑफ रिकाॅर्ड में दर्ज

    30-Jul-2021
Total Views |
 
 
 
 
water hero_1  H
 
केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के वर्ष 2020 में ‘वाटर हीराे’ पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त रमेश गाेयल का नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड-2021 में शामिल किया गया है. गाेयल ने वर्ष 2012 में हनुमान चालीसा के अनुरुप जल संरक्षण हेतु जल चालीसा की रचना की थी जिसे राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सराहना मिली. यह एकमात्र ऐसी रचना है जिसकी सितंबर 2019 तक 60 हजार प्रतियां प्रकाशित हाे चुकी हैंं और 10 लाख से अधिक लाेगाें काे यह साेशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाई जा चुकी हैं. गाेयल के अनुसार जलशक्ति मंत्रालय ने भी इसे जल संरक्षण का पूर्ण संदेश मानते हुए अपनी मासिक पत्रिका ‘जल चर्चा’ के दिसंबर 2019 के अंक में पिछले बाहरी टाइटल पर प्रकाशित किया था.