राजभाषा में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए पुणे डीजल शेड के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर भालचंद्र मानकरे काे रेलवे बाेर्ड के व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुणे में रेलवे बाेर्ड के राजभाषा निदेशक एवं मध्य रेल के उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन पवार ने पुणे रेल मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेई की प्रमुख उपस्थिति में श्री मानकरे काे प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर घाेरपड़ी डीजल शेड के मंडल यांत्रिक इंजीनियर, दीपक खाेत, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर, श्री जाधव, सहायक सामग्री प्रबंधक प्रवीण कुमार तथा पुणे मंडल के राजभाषा अधिकारी डाॅ. शंकरसिंह परिहार उपस्थित थे. यह पुरस्कार मिलने पर मंडल के समस्त अधिकारियाें और कर्मचारियाें ने उनका अभिनंदन किया.