द्रविड़ के लिए चैंपियन बनाने का माैका : वीवीएस लक्ष्मण

09 Jul 2021 16:24:54
 
 

lkshman_1  H x  
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि, श्रीलंका दाैरे पर भारत ए क्रिकेट टीम के प्रमुख काेच राहुल द्रविड़ के पास भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य के चैंपियन बनाने का माैका है. लक्ष्मण ने गत दिन स्टार स्पाेर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान में भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के याेगदान के बारे में कहा, मुझे नहीं लगता कि यहां काेई दबाव है. राहुल द्रविड़ के पास खुद काे काेच के ताैर पर साबित करने का यह एक माैका है.हम सभी एक खिलाड़ी के रूप में या किसी अन्य भूमिका में भारतीय क्रिकेट के प्रति उनके याेगदान काे जानते हैं.उन्हाेंने भारत ए क्रिकेट टीम के काेच और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक के रूप में भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.मुझे लगता है कि श्रीलंका दाैरे पर राहुल द्रविड़ के पास भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य के चैंपियन बनाने का माैका है.
 
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, यह जरूरी नहीं है कि इस दाैरे पर सभी काे खेलने का माैका मिले, लेकिन सिर्फ राहुल के साथ समय बिताना और अपने अनुभव साझा करना, जाे उन्हाेंने पहले ही टीम में इन खिलाडियाें के साथ किया है, भारतीय क्रिकेटराें के रूप में उनका भविष्य बनाएगा और उनका विकास करेगा.पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने गेम प्लान कार्यक्रम में राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए 2007 विश्व कप के किस्से साझा किए. उन्हाेंने कहा, सारी बात सहज हाेने पर है. आप एक काेच या कप्तान के साथ काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, जिसके साथ आप खेलने में सहज हाेते हैं. राहुल भाई जाे लाते हैं वह है, स्पष्ट संचार. यहां तक कि जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के लीडर थे, तब अगर किसी काे काेई समस्या हाेती थी, ताे वे बस उनके पास जाते थे.
Powered By Sangraha 9.0