पिंपरी-चिंचवड़ शहर के विभिन्न भागाें में गुरुवार काे 198 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले. इलाज के 10 दिन पूरे हाेने और काेई लक्षण नहीं हाेने वाले 142 लाेगाें काे हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पिछले 24 घंटाें में शहर में 1 मरीज की काेराेना से माैत हाे गई. अब तक 4 हजार 392 लाेगाें की माैत हुई है.पिंपरी-चिंचवड़ शहर में अब तक कुल 2 लाख 68 हजार 829 लाेग काेराेना संक्रमित हुए हैं. शहर में कुल एक हजार 349 सक्रिय मरीज हैं. इनमें से 779 लाेग हाेम आइसाेलेशन में हैं और 570 मरीजाें का मनपा के हाॅस्पिटलाें में इलाज चल रहा है. शहर में मेजर कंटेन्मेंट जाेन की 34 और माइक्राे कंटेन्मेंट जाेन की संख्या 406 है. गुरुवार काे 4 हजार 339 लाेगाें का टीकाकरण किया गया. शहर में अब तक 13 लाख 78 हजार 951 लाेगाें का टीकाकरण किया जा चुका है.