पेरिस में पदक का रंग बदलना चाहते हैं बजरंग पूनिया

    10-Sep-2021
Total Views |
 
 
tokyo_1  H x W:
 
 
टाेक्याे ओलंम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया अब 2024 में हाेने वाले अगले पेरिस ओलंम्पिक में पदक का रंग बेहतर करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हालांकि वह स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बनना चाहते हैं लेकिन उनकी दिली इच्छा है कि पत्नी संगीता फाेगाट पूनिया भी ओलंम्पिक में पदक जीतें. ओलंम्पिक से पहले काेराेना काल के चलते वह द्राेणाचार्य महाबीर फाेगाट की पहलवान बिटिया संगीता फाेगाट के साथ विवाह बंधन में बंध गए थे. संगीता कुछ दिनाें तक कुश्ती से दूर रहने के बाद अखाड़े में फिर से लाैट आई है और पति का मनाेबल बढ़ाने के साथ-साथ खुद भी गंभीर तैयारी में जुट गई हैं. गुरूवार काे यहां खेल परिधान बनाने वाली कंपनी एसिक्स इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर बने बजरंग ने बताया कि टाेक्याे ओलंम्पिक की चूक काे उन्हें हमेशा मलाल रहेगा. चाेट के चलते वह देशवासियाें काे साेने का पदक नहीं दे पाये, लेकिन पेरिस खेलाें में वह इसकी भरपाई करने की पूरी काेशिश करेंगे. उनके साथ एसिक्स के मैनजिंग डायरेक्टर रजत खुराना भी माैजूद थे.