पुणे: 24 घंटे में 241 नये काेराेना संक्रमित मरीज मिले

11 Sep 2021 14:35:12
 
 

corona_1  H x W 
 
शहर में शुक्रवार काे 241 नए काेराेना मरीज मिले हैं. इन 24 घंटाें में 241 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले तथा 239 मरीज इलाज के बाद काेराेना से मु्नत हाे गए हैं. शुक्रवार काे शहर के विभिन्न जांच केंद्राें पर 8 हजार 329 संदिग्धाें की जांच कराई गई. जांच की तुलना में काेराेना संक्रमिताें का रेट यानी पाॅजिटिविटी रेट 2.89 प्रतिशत दर्ज की गई है.शहर में ए्निटव मरीजाें की संख्या 2 हजार 224 है. शुक्रवार काे पूरे दिन में 7 लाेगाें की मृत्यु काेराेना संक्रमण के कारण हुई, उनमें 3 मरीज शहर के बाहर के हैं. पुणे मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में गंभीर मरीजाें की संख्या 214 है.ऑ्नसीजन के साथ इलाज कराने वालाें की संख्या 296 है. शहर में अब तक 32 लाख 20 हजार 457 संदिग्ध लाेगाें की काेराेना जांच की गई है. इनमें से 4 लाख 97 हजार 853 लाेग काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजाें में से 4 लाख 86 हजार 660 मरीज इलाज के बाद काेराेना से मु्नत हाे गए हैं.
शहर में अभी तक 8 हजार 969 लाेगाें की मृत्यु हाे चुकी है.
Powered By Sangraha 9.0