पंजाब में सातवें दिन भी बसाें के चक्के जाम

    13-Sep-2021
Total Views |
 
2000 से भी ज्यादा सरकारी बसें सड़काें पर नहीं उतरीं: खासकर महिलाएं परेशान
 
 

PRTC_1  H x W:  
 
पंजाब में 2 हजार सरकारी बसाें के चक्के 7वें दिन भी जाम हैं. काॅन्ट्रैक्ट कर्मचारियाें की हड़ताल की वजह से सरकारी बसें नहीं चल रहीं. इसकी वजह से सवारियाें व खासकर मुफ्त सफर सुविधा वाली महिलाओं काे परेशानी हाे रही है. हड़ताली कर्मचारियाें की मंगलवार काे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बैठक हाेनी है. उससे पहले जालंधर में रविवार काे पंजाब राेडवेज, PRTC व पनबस के कर्मचारियाें ने जालंधर कैंट से विधायक व पंजाब कांग्रेस के संगठन महासचिव परगट सिंह के घर का घेराव किया. बस स्टैंड से रैली शुरू करते हुए वे विधायक परगट सिंह के घर तक पहुंचे.कर्मचारियाें के आने पर परगट सिंह घर से बाहर निकले और उनकी मुश्किलें सुनी. कर्मचारियाें ने बताया कि, वह करीब एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही.
 
परगट ने उन्हें भराेसा दिया कि, वह सरकार के आगे उनकी मांगाें काे रखेंगे. वह काेशिश करेंगे कि कर्मचारियाें की मांगे जल्द हल हाें.पंजाब राेडवेज व पनबस काॅन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन के जालंधर प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि, सरकार हर बार बातचीत कर मुकर जाती है. इस वजह से मजबूर हाेकर उन्हें बेमियादी च्नका जाम करना पड़ रहा है. इस बार यह स्पष्ट है कि, अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी ताे फिर वाे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.उन्हाेंने कहा कि, लाेगाें की परेशानी से वाे भी वाकिफ हैं, लेकिन पंजाब सरकार काे तुरंत हमारी मांगे माननी चाहिए ताकि हड़ताल खत्म हाे सके.