कुंभ

    13-Sep-2021
Total Views |
 
 

horpscope_1  H  
 
इस सप्ताह आप बिल्कुल सही दिशा में जा रहे हैं, इसलिए इस दिशा काे लेकर मन में काेई संशय न रखें. इस सप्ताह बस यही साेचें कि कैसे आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता तय करेंगे. आपके साथ के लाेगाें का आपकाे पूरा सहयाेग मिलेगा और यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप उनके सहयाेग का लाभ कैसे ले सकते हैं.
 
कॅरियर/बिजनेस : आप इस समय दाे नावाें पर सवार हैं. आपकाे दाेनाें ही नाव की सवारी सही लग रही है और ऐसा है भी, लेकिन सफलता के लिए आपकाे किसी एक काे चुनना पड़ेगा. चयन करते समय अपनी क्षमता और अपनी पसंद का खास ख्याल रखें, ताकि भविष्य में यह बाेझ न बन जाए.
 
रिलेशनशिप : खट्टे-मीठे पल. थाेड़ी तकरार ताे थाेड़ा प्यार भी हाेगा. आप थाेड़े असमंजस की स्थिति में हाेंगे, लेकिन सप्ताह के अंत में आप सही-गलत का फैसला आसानी से कर सकेंगे और एक निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे. आपका यह प्रयास भविष्य में आपके काफी काम आएगा.
 
हेल्थ : हृदय से संबंधित बीमारियां इस सप्ताह आपकाे परेशान कर सकती हैं.नियमित हेल्थचेक अप कराने की आदत डालें, ताकि काेई भी बीमारी अचानक आपकाे परेशान न करे. पैराें में तकलीफ हाे सकती है.
 
लकी डेट : 12, 15, 16
 
कलर : बैंगनी, हरा, गुलाबी
 
लकी दिन : बुधवार, गुरुवार, शनिवार
 
सावधानी : इस सप्ताह आपकाे हमेशा की तुलना में ज्यादा सजग रहना हाेगा.चीजें आपके पक्ष में हैं, लेकिन सजगता के अभाव में यह बदल भी सकती हैं. ऐसा न हाे इसलिए अपनी निगाहें खुली रखें और अपने आसपास के माहाैल काे समझने की काेशिश करें.
 
उपाय : शनिवार के दिन बरगद से आठ पत्ते लेकर काले धागे में पिराेकर हनुमान जी काे अर्पित करें. हनुमान जी काे कागजी बादाम अर्पित करें, उसके बाद आधे बादाम काले कपड़े में बांधकर घर की दक्षिण दिशा में छुपाकर रख दें.