मकर

13 Sep 2021 15:32:44
 
 
 

horpscope_1  H  
 
इस सप्ताह उत्सव का समय अभी गया नहीं है. पिछले सप्ताह आपकाे जाे कुछ मिला, आप उसमें काफी खुश हैं, लेकिन आप इससे ज्यादा पाने के अधिकारी हैं.यह सप्ताह आपकाे बहुत-सी खुशियां देने वाला है और आप खुशी के इस माहाैल में खुद काे ज्यादा व्यस्त पाएंगे.
 
कॅरियर/बिजनेस : हमेशा जाे दिखता है, वही हाे जरूरी नहीं. आप अपनी कल्पनाओं में जीना चाहते हैं और परिस्थितियां भी आपकाे हकीकत से दूर रखने का काम करेंगी. इस सप्ताह आपकाे गहराई में जाकर चीजाें काे समझना हाेगा, अन्यथा आने वाले दिनाें में कार्यस्थल पर आप कई नई समस्याओं से घिर सकते हैं. अगर यात्रा से संबंधित व्यवसाय से जुड़े हैं, ताे नई डील हाे सकती है.
 
रिलेशनशिप : रिश्ताें काे लेकर इस सप्ताह थाेड़ी दुविधा की स्थिति रहेगी. दिल और दिमाग के बीच द्वंद्व चलेगा, लेकिन अंततः जीत दिल की हाेगी. आप पर आपके अपनाें का भराेसा बढ़ेगा और आप बड़ी खूबसूरती के साथ सभी रिश्ताें काे सहेज कर रखने में सफल हाेंगे.
 
हेल्थ : बुखार और घुटनाें के दर्द से परेशान हाे सकते हैं. हालांकि आप खुद ही अपनी हेल्थ काे लेकर सजग हैं, लेकिन इस सप्ताह आपकाे फाेकस ज्यादा करना हाेगा, ताकि समय रहते उसका निदान हाे सके,
 
लकी डेट : 12, 15, 16
 
कलर : गुलाबी, नीला, बैंगनी
 
लकी दिन : बुधवार, गुरुवार, शनिवार
 
सावधानी : इस सप्ताह आपकाे अति उत्साह से बचना है. आपका अति उत्साह आपके निर्णय काे नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है.
 
उपाय : साेमवार सुबह स्नान के बाद भगवान शिवकी पूजा के लिए पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठें. किसी शिवालय में जाकर पवित्र जल से जलधारा अर्पित करें. शिव परिवार की चंदन, फूल, गुड, जनेऊ, चंदन, राेली, कपूर से यथाेपचार पूजा और अभिषेक पूजन करें तथा भगवान शिव काे सफेद फूल, बिल्वपत्र, धतूरा या आंकडे के फूल भी चढ़ाएं.
Powered By Sangraha 9.0