इस सप्ताह आप आज जिस जगह पर हैं, यह यकीन मानें कि उसमें आपके भाग्य से ज्यादा आपकी मेहनत का राेल है. इसलिए भाग्य के भराेसे सब कुछ न छाेड़ें, बल्कि अपनी मेहनत काे तवज्जाे दें और उसी पर यकीन रखें.
कॅरियर/बिजनेस : इस सप्ताह मेंहनत का काेई विकल्प नहीं, इस बात काे आपसे बेहतर काैन जान सकता है. इस सप्ताह इस मामले में आप पर भार ज्यादा हाेगा, लेकिन आप सफलतापूर्वक अपना काम पूरा करेंगे और इसके लिए आपकाे वरिष्ठाें की प्रशंसा भी मिलेगी.
रिलेशनशिप : कभी-कभी रिश्ताें में भी आप बेहद कैलकुलेटिव हाे जाते हैं. कब आगे बढ़ना है और कब पीछे हटना है, आपकाे भली प्रकार पता है. लेकिन इस सप्ताह आप दिमाग से नहीं रिश्ता दिल से निभाएं, यकीनन इसका बेहद अच्छा प्रभाव आप महसूस करेंगे और इसके लिए आपकाे लंबा इंतजार भी नहीं करना हाेगा.
हेल्थ : लगातार समस्याओं के बावजूद आप इस बात काे समझ नहीं रहे हैं कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकाल कर अपनी फिटनेस काे भी दें.
लकी डेट : 12, 15, 16
कलर : सफेद, पीला, बैंगनी
लकी दिन : गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : आपकी सकारात्मक साेच इस सप्ताह तमाम विपरीत परिस्थितियाें के बावजूद आपकाे संभालने का काम करेगी
उपाय : गुरू की कृपा ही आपकाे बाकी ग्रहाें की नाराजगी से बचाकर रख रही है.गुरुवार के दिन अगर व्रत न भी रख पा रहे हाें, ताे नमक का प्रयाेग खाने में बिल्कुल न करें. भगवान विष्णु काे जिन फलाें का भाेग लगाएं उसे गरीबाें काे दान करें और लक्ष्मीनारायण की पूजा एक साथ इस गुरुवार जरूर करें.