तुला

    13-Sep-2021
Total Views |
 
 
 
 
horpscope_1  H
 
इस सप्ताह हमेशा चीजें आपके पक्ष में हाे, यह जरूरी नहीं. आपके पास हर परिस्थिति में खुद काे संभालने का हुनर हाेना चाहिए. इस मामले में आप थाेड़े कमजाेर पड़ जाते हैं. यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. विपरीत परिस्थितियाें से घबराएं नहीं, बल्कि इसे एक सबक के रूप में लें. भविष्य में यह सबक आपके काफी काम आएगा.
 
कॅरियर/बिजनेस : अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े हैं, ताे इस सप्ताह आपके पास कई नए माैके हाेंगे. आपके लिए यह सप्ताह टर्निंग प्वाइंट साबित हाे सकता है. अगर खरीद-बिक्री के काराेबार से जुड़े हैं, ताे इस सप्ताह अपने टार्गे ट काे आप आसानी से पूरा कर पाएंगे और इसका सुखद परिणाम भी आपकाे हासिल हाेगा.
 
रिलेशनशिप : किसी की परवाह करना और किसी पर शक करना दाेनाें अलग-अलग चीजें हैं. आपकाे लगता है कि आप अपने जीवनसाथी की ज्यादा परवाह करते हैं, लेकिन कहीं न कहीं आप उस पर निगाह रखना चाहते हैं. यह आप दाेनाें के रिश्ते काे अंदर से खाेखला करने का काम कर रहा है.
 
हेल्थ : कमर दर्द की परेशानी बढ़ सकती है. अपने जीवनशैली में थाेड़ा परिवर्तन लाएं और फिटनेस पर ध्यान दें. अपनी दिनचर्या में सुबह की सैर काे शामिल करें और नियमित रूप से व्यायाम करें.
 
लकी डेट : 12, 15, 16
 
कलर : पीला, हरा, सफेद
 
लकी दिन : साेमवार, गुरुवार, शनिवार
 
सावधानी : कुछ लाेग एक बार धाेखा खाने के बाद संभल जाते हैं, लेकिन आपके साथ ऐसा नहीं है.
 
उपाय : बुधवार काे किसी खास काम से घर से बाहर निकल रहे हाें ताे तीन हरी इलायची अपने दाएं हाथ में रखें और श्रीं श्रीं के उच्चारण के बाद इसे खा लें. इलायची खाने के बाद घर से बाहर कदम रखें, लेकिन ध्यान रहे कि घर से निकलने के दाैरान घर की ओर पलटकर न देखें.