इस सप्ताह समय और भाग्य ने हमेशा आपका साथ दिया है, पर कहीं न कहीं प्रयासाें की कमी के कारण आपकी अच्छी याेजनाएं भी आगे नहीं बढ़ पातीं. इस सप्ताह आपके लिए सबसे जरूरी है दृढ़ता और इसे आपकाे बनाए रखना है, क्याेंकि आपकी सफलता बहुत हद तक इसी पर निर्भर है. किसी भी प्रकार से आप खुद काे ठीक रख पाने में कामयाब रहेंगे. भाग्य के भराेसे ज्यादा न रहें. सप्ताहांत अभी निवेश संबंधित किसी भी उद्यम की शुरूआत करने में दूसराें के भराेसे न रहें.
कॅरियर/बिजनेस : आपकी राह में रुकावटें कम नहीं हैं, लेकिन आपकाे तय किए गए लक्ष्याें में आगे बढ़ते रहना है. सप्ताह के अंत में आपकाे अपने काम का पुरस्कार भी मिलेगा. अगर आप इलेक्ट्राॅनिक के काराेबार से जुड़े हैं, ताे इस सप्ताह काेई बड़ी डील कर सकते हैं.
रिलेशनशिप : परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा. किसी छाेटी यात्रा की याेजना भी बन सकती है. दूर के रिश्तेदाराें का आना हाे सकता है. घर के बड़ाें के साथ किसी मुद्दे पर बहस हाे सकती है, जिसके कारण मनमुटाव की स्थिति रहेगी.
हेल्थ : नाजुक हड्डी से संबंधित या नसाें से संबंधित परेशानी हाे सकती है. माैसमी बीमारियाें की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन सप्ताह के अंत में आप बिल्कुल सामान्य महसूस करेंगे. आपकी स्थिति में सुधार देखने काे मिलेगा. यात्रा और लंबी यात्रा के दाैरान स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना हाेगा.
लकी डेट : 13, 14, 18
कलर : सफेद, नारंगी, गुलाबी
लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, शनिवार सावधानी : बिजनेस पार्टनर या कार्यस्थल पर वरिष्ठाें से बातचीत में शब्दाें का चयन बहुत साेच-समझकर करें. खासताैर से इस बात का ध्यान रखें कि आपका आत्मविश्वास लाेगाें के सामने अतिविश्वास के रूप में न आए.
उपाय : शुक्रवार के दिन चावल और दूध से बनी खीर काे मां लक्ष्मी काे शाम के वक्त भाेग लगाएं. उनके पास पीतल का दीप भी जला दें. जब रात में आपके खाने का वक्त हाे ताे उसी दाैरान इस खीर काे अपने परिजनाें के साथ ग्रहण करें.