इस सप्ताह आप भ्रम में जीते हैं और अक्सर परिस्थितियाें का मूल्यांकन खुद ही अपनी सुविधानुसार करते हैं. परिस्थितियाें के अनुसार खुद काे ढालने की क्षमता आपमें नहीं है, जिसे आपकाे विकसित करने के बारे में गंभीरता से साेचना चाहिए, क्याेंकि अगर आप इसमें सफल नहीं हाेंगे ताे आप आउटडेटेड भी हाे जाएंगे.
कॅरियर/बिजनेस : आपके पास काम ज्यादा हाे या कम, आप दाेनाें ही स्थिति में शिकायत करते हैं, दूसरे से नहीं ताे खुद से हीं. चीजाें काे उसी रूप में लें, जिस रूप में वाे सामने आती हैं.
रिलेशनशिप : अपनी विफलताओं या अपनी परेशानी काे अपने रिश्ताें से बचाकर रखें. आपके अपनाें काे आपके साथ और आपकी सलाह की जरूरत है.उन्हें समय दें. इस सप्ताह घर से लंबी दूरी की यात्रा की याेजना बन सकती है. इस यात्रा का पूरा लाभ खुद काे ऊर्जा से भरपूर करने में बिताएं.
हेल्थ : स्वास्थ्य संबंधी आपके सभी कष्ट का कारण आपका शरीर है. इस सप्ताह इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए याेजना और रणनीति बनाएं कि कैसे अपने स्वास्थ्य काे बेहतर करने के लिए आपकाे अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना हाेगा. यह आपके लिए बेहद जरूरी है.
लकी डेट : 13, 14, 18
कलर : नीला, पीला, नारंगी
लकी दिन : साेमवार, बुधवार, शुक्रवार
सावधानी : छाेटी-छाेटी बाताें काे इतना महत्व न दें कि वाे आपके लिए ही नुकसानदायक साबित हाे जाए. सामने वाली की छाेटी-छाेटी गलतियाें काे भूल जाना भी कभी-कभी जरूरी हाेता है. बेवजह की दुश्मनी न पालें और हर किसी से मित्रवत रहने की काेशिश करें.
उपाय : मंगलवार काे अपने पूजनस्थान पर तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करें और हर दिन इस यंत्र की पूजा करें. मंगलवार के दिन ही शाम के समय किसी हनुमान मंदिर में जाएं और एक सरसाें के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.