थाईलैंड : बुआयाेंग फाॅल्स नामक 330 फीट ऊंचे झरने पर लाेग दाैड़ सकते है

    13-Sep-2021
Total Views |
 
 
 

thailand_1  H x 
संसार में ऐसा काेई जलप्रपात नहीं है जिस पर बिना फिसले चढ़ाई की जा सके; लेकिन थाईलैंड में बुआथाेंग फाॅल्स एक अपवाद है. जबकि पानी पहाड़ी से नीचे बह रहा है, आप बिना फिसले झरने के ऊपर और नीचे दाैड़ सकते हैं. लाेग इसे चिपचिपा झरना कहते हैं. झरना 330 फीट ऊंचा है और लन्ना वन क्षेत्र में सफेद और क्रीम रंग की चट्टानाें से नीचे बहता है. इस बुआडाेंग जलप्रपात के लिए पानी का स्राेत एक बहुत ही उच्च कैल्शियम की झील है. इस पानी में चूना की मात्रा अधिक हाेने के कारण चट्टान पर शैवाल नहीं बनते और पानी भी साफ सफेद दिखाई देता है.