इस सप्ताह चीजाें काे एक-दूसरे के साथ मिश्रित न करें. अगर आप घूमने का प्लान करते हैं, ताे काम काज काे उतने दिनाें के लिए दूर रखें. इस सप्ताह भ्रमण का कार्यक्रम बन सकता है, लेकिन काम का बाेझ साथ-साथ लेकर चलने के कारण आप भ्रमण का आनंद नहीं उठा पाएंगे.
कॅरियर/बिजनेस : आपमें एक नई ऊर्जा दिख रही है. नई साेच दिख रही है, लेकिन तुरंत उस रास्ते पर बढ़ना आपकाे पुरानी स्थिति में ला सकता है. हर याेजना का सही से मूल्यांकन और दीर्घअवधि में उसके परिणाम काे देखने या समझने के बाद ही काेई निर्णय लें. तत्काल लाभ से प्रभावित हाे कर काेई फैसला न लें.
रिलेशनशिप : परिवार के साथ अच्छा समय बिताने की पूरी काेशिश हाेगी आपकी. लंबे समय बाद आप अपनाें काे समझने और सुनने की काेशिश करेंगे, जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगा.
हेल्थ : माैसमी समस्याओं से प्रभावित हाे सकते हैं, लेकिन तुरंत ही उस पर काबू भी पा लेंगे. इस सप्ताह खान-पान पर नियंत्रण रखें.
लकी डेट : 12, 15, 16
कलर : नारंगी, बैंगनी, लाल
लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
सावधानी : किसी भी नीलामी का हिस्सा आज न बनें. अगर साैदा आपके पक्ष में जाता दिखे, तब भी इस सप्ताह नीलामी जैसे मसलाें से खुद काे दूर रखने में ही समझदारी है. पुरानी चीजें नहीं खरीदें और इस सप्ताह काे खासताैर से काेई नई चीज भी खरीद कर घर न लाएं.
उपाय : बुधवार के दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. उसके बाद मावे के लड्डुओं का भाेग लगाएं और सभी में बांट दें. सके थाेड़ी देर के बाद घी और गुड़ गाय काे खिलाएं.ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से काफी हद तक आपकाे मुक्ति मिल सकती है.